Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजअवैध खनन व परिवहन पर पुलिस की सतत निगरानी जारी, अवैध बजरी...

अवैध खनन व परिवहन पर पुलिस की सतत निगरानी जारी, अवैध बजरी से भरी बिना नंबरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

केकड़ी, 14 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी बिना नंबरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद चौधरी ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पारा क्षेत्र से अवैध बजरी भरकर ले जा रहे एक सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। चालक द्वारा संतोषजनक दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने वाहन को मय बजरी के डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा करवाया है। पुलिस ने इस कार्रवाई की औपचारिक सूचना खनिज अभियंता खान एवं भू-विज्ञान विभाग सावर को दी है, ताकि अग्रिम नियमानुसार कार्रवाई व जुर्माना सुनिश्चित किया जा सके।

जारी रहेगी प्रभावी कार्रवाई: पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी व प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, एएसआई नंदलाल, कांस्टेबल जीतराम व पदम ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES