Friday, October 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजनशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 24 ग्राम स्मैक के साथ दो...

नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 24 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24.45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि बुधवार को शाम के समय मेहरूकलां से कादेड़ा रोड पर नाकाबंदी के दौरान कादेड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखी। शाम का वक्त होने के कारण अंधेरे की आड़ में चालक पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। पुलिस नाकाबंदी देख चालक ने मोटरसाइकिल भगाने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को रोक लिया।

भीलवाड़ा जिले के निवासी है आरोपी: घबराए दोनों व्यक्तियों ने भागने का कारण पूछने पर सही जवाब नहीं दिया। नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रणजीत कायमखानी (30) पुत्र सवाई खां कायमखानी जाति कायमखानी मुसलमान निवासी रूपपुरा पुलिस थाना फूलियांकला जिला भीलवाड़ा एवं पीछे बैठे युवक ने अपना नाम इरफान खान (24) पुत्र इस्लाम खां कायमखानी जाति कायमखानी मुसलमान निवासी रूपपुरा पुलिस थाना फूलियांकला जिला भीलवाड़ा बताया। गहनता से पूछताछ करने पर रणजीत कायमखानी ने अपने पास स्मैक होना कबूल किया, जबकि इरफान खान ने स्मैक बेचने के लिए आगे जाने की बात बताई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 24.45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है।

गहनता से जारी है अनुसंधान: पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस थाना सावर में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम अभियुक्तों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा, कांस्टेबल छोटूराम, शिवप्रकाश, प्रदीप, शिवदयाल व चालक लोकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES