Site icon Aditya News Network – Kekri News

नशे के कारोबार पर पुलिस का कड़ा प्रहार, दो माह से फरार अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त कार का मालिक गिरफ्तार

केकड़ी: सराना पुलिस की गिरफ्त में फरार कार मालिक।

केकड़ी, 06 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के दो माह पुराने प्रकरण में फरार चल रहे वाहन स्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सराना थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि गत 5 सितम्बर 2025 को सरवाड़ थाना पुलिस ने सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर निवासी शमशुदीन (19) पुत्र शोकीन एवं लतीफ (32) पुत्र कमरुदीन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3.925 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। साथ ही मादक पदार्थ के परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट कार भी जब्त की थी।

खरीदार भी पहले हो चुका है गिरफ्तार: पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सराना थानाधिकारी के जिम्मे की थी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने प्रकरण में लिप्त अवैध गांजा खरीदार रविन्द्र छिपा को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वाहन स्वामी कुन्दन नगर अजमेर निवासी दिनेश वर्मा उर्फ गोलू (27) पुत्र रमेश चन्द जाति लोधी फरार हो गया। पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर आखिरकार फरार आरोपी दिनेश वर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ जारी: पुलिस आरोपी से अवैध गांजा की खरीद-फरोख्त के स्रोतों, उसके नेटवर्क तथा इस अपराध में शामिल अन्य सहयोगियों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम, कांस्टेबल हनुमान, रामनिवास व सुरेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version