केकड़ी, 18 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए दिव्यांग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध करते हुए कार भी जब्त की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक कार में हिसामपुर से जूनियां की तरफ स्मैक बेचने जा रहे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने कणौंज—देवलिया मार्ग पर दुर्गालाल के कुएं के पास नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा बताई गई कार कणौंज की तरफ आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन जाप्ते की मदद से उसे रोक लिया गया।

2.13 ग्राम स्मैक बरामद: कार में एक विकलांग व्यक्ति खलासी सीट पर बैठा था और एक नाबालिग लड़का गाड़ी चला रहा था। विकलांग व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर वह घबराने लगा और उसने अपने पास अवैध स्मैक होने की बात कबूल की। पूछताछ में उसने अपना नाम होशियार वैष्णव पुत्र आत्माराम (34) निवासी जूनिया पुलिस थाना केकड़ी शहर बताया। एनडीपीएस एक्ट के नियमों का पालन करते हुए होशियार की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2.13 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी होशियार को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग किशोर को भी निरूद्ध कर लिया।

जांच सदर थानाधिकारी को सौंपी: पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच सदर थानाधिकारी के जिम्मे की है। पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राजेंद्र, राकेश, तेजमल, कालूराम, ओमप्रकाश, मुकेश व चालक मानसिंह शामिल है।
