केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने बजरी परिवहन के मामले में दो ट्रैक्टर एवं इन्हें एस्कोर्ट कर रही कार को जब्त कर सात जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में इन दिनों अवैध बजरी खनन संबंधित गतिविधियों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
मुखबिर से मिली सूचना गत रात्रि को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नान्दसी की तरफ से आ रहे बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को रूकवा कर चालक से लाइसेंस परमिट आदि मांगा, लेकिन दोनों ट्रैक्टरों के चालकों ने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही इन्हें एस्कोर्ट कर रही अल्टो कार को भी जब्त कर लिया तथा कुल 7 जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बजरी खनन एवं परिवजन के संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन विभाग को सूचित किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल अजय कुमार, ओमसिंह, सुरेश कुमार, भागचन्द व मंजीत सिंह शामिल है।
इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस ने नया राजावास थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी बंशीलाल कुम्हार पुत्र बद्रीलाल, धनोप थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी परमेश्वर बैरवा पुत्र रोडू, धनोप थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी भागचन्द बैरवा पुत्र माधुलाल, धनोप थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी चेतन खटीक पुत्र सुवालाल, धनोप थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी टीकम पुरी गोस्वामी पुत्र गोपालपुरी, पनोतिया थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी पप्पू माली पुत्र बन्नालाल एवं धनोप थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा निवासी अशोक कुमार ब्राह्मण पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया है।