केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने अवैध खनन, निर्गमन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध बजरी से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि टीम ने अवैध रूप से बजरी भरकर परिवहन करते हुए एक 18 चक्का ट्रेलर को रोका। हालांकि पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रेलर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जब्त कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

लगातार जारी रहेगा अभियान: थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में एएसआई अनिल जाखड़, कांस्टेबल भागचंद, शिवराज, नरेंद्र व गोविंदराम शामिल है।
