Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजअवैध बजरी परिवहन पर पुलिस का कड़ा प्रहार: एस्कॉर्ट कर रही थार...

अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस का कड़ा प्रहार: एस्कॉर्ट कर रही थार जीप व दो ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरवाड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने डाई नदी से अवैध बजरी भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व उन्हें एस्कॉर्ट कर रही एक थार जीप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम खिरिया व गोयला क्षेत्र की डाई नदी से बजरी का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम जावला में नदी की पुलिया पर घेराबंदी की।

घेराबंदी कर दबोचा: पुलिस को देखकर बजरी से भरे ट्रैक्टरों व उनके आगे चल रही थार गाड़ी में सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें डिटेन कर लिया। पुलिस ने मौके से दो बिना नम्बरी ट्रैक्टर मय बजरी भरी ट्रॉलियों के जब्त किए है। इसके साथ ही ट्रैक्टरों को रास्ता दिखाने व एस्कॉर्ट करने के काम में ली जा रही थार जीप को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में बांदनवाड़ा निवासी प्रदीप जाट (25) रामलाल व बलवंत जाट (23) पुत्र विक्रम को गिरफ्तार किया है।

खनिज विभाग को दी सूचना: पुलिस ने जब्त वाहनों को थाने पर खड़ा करवाकर इस कार्यवाही की सूचना खनिज विभाग सावर को दे दी है। थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन व निर्गमन के विरुद्ध इस तरह की प्रभावी कार्यवाही भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामपाल शर्मा, हेड कांस्टेबल मुश्ताक अहमद, कांस्टेबल राजकिरण, दातार सिंह, हरिराम व कमलेश की मुख्य भूमिका रही।

RELATED ARTICLES