केकड़ी, 28 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध बजरी खनन, निर्गमन व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे एक डम्पर को जब्त किया है। थानाधिकारी अमरचंद ने बताया कि गश्त के दौरान बजरी से भरे डंपर को रूकवाया तो चालक पुलिस वाहन देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नियमानुसार डम्पर जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग (माइनिंग विभाग) को सूचित कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी अमरचन्द, कांस्टेबल संजीव व चालक नरेन्द्र ने अहम भूमिका निभाई है।

 
            
 
                                    