केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए है। थानाप्रभारी भंवरलाल ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चौसला कॉलोनी मेवदाकलां थाना केकड़ी शहर निवासी जगन्नाथ मोग्या (65) पुत्र किशन ग्राम रामपाली से ग्राम मेवदाखुर्द जाने वाले रोड पर बगैर लाइसेंस की एक टोपीदार बंदूक लेकर घूम रहा है। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। जिसको पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया।

यहां भी की कार्रवाई इसी तरह सुरीमाता का रास्ता मेवदाकलां थाना केकड़ी शहर निवासी नन्दलाल बावरी पुत्र जगन्नाथ जाति मोग्या को ग्राम सरसड़ी में गश्त के दौरान अवैध टोपीदार बंदूक ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है व बंदूकें जब्त कर ली है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भंवरलाल, सहायक उपनिरीक्षक प्रभुलाल, हैड कांस्टेबल लादूलाल, कांस्टेबल रामजीलाल, कैलाश, रंगलाल, हितेश व हेमराज आदि शामिल है।