Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने खोज निकाले खोए हुए 10 मोबाइल, वास्तविक मालिकों ने जताई...

पुलिस ने खोज निकाले खोए हुए 10 मोबाइल, वास्तविक मालिकों ने जताई खुशी

केकड़ी, 01 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 10 मोबाइल बरामद किए है। जिनकी अनुमानित लागत लगभग 1.60 लाख रुपए बताई जा रही है। थानाधिकारी रोडूराम ने बताया कि केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर गुमशुदा मोबाइलों की एक्टिवेशन डिटेल निकाली गई तथा जो मोबाइल एक्टिव मिले उन्हें बरामद करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अब तक 10 मोबाइल बरामद किए जा चुके है। जिन्हें गुरुवार को उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिया गया। खोया मोबाइल वापस मिलने पर मोबाइल धारकों ने खुशी जाहिर की है।

RELATED ARTICLES