Tuesday, August 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

केकड़ी, 09 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि जगदीशपुरा निवासी गोपाल जाट पुत्र बलराम जाट ने गत 4 अगस्त 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अगस्त को उनकी बाइक शाम 5.25 बजे घर के पास खड़ी थी, जो 6:40 बजे गायब हो गई। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला।

ऐसे पकड़ा गया गिरोह: पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शाहपुरा निवासी ताराचन्द रेगर (28) पुत्र रोडू रेगर एवं भवानीशंकर उर्फ भोलू कोली (19) पुत्र भैरूलाल कोली को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है।

मास्टरमाइंड का पुराना रिकॉर्ड: पुलिस के अनुसार ताराचंद इस गिरोह का मास्टरमाइंड है और नशे का आदी है। वह अपनी लत पूरी करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिलें चुराता है। ताराचंद के खिलाफ पहले भी शाहपुरा, देवली, सरवाड़ सहित कई अन्य थानों में चोरी व नकबजनी के लगभग 15 मामले दर्ज है। पुलिस इन दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है, जिससे और भी कई चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES