केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश और जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल जितेंद्र कंजर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई है। जिसका उद्देश्य इनामी और जिला स्तर के टॉप-10 वांछित अपराधियों को पकड़ना है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि मिठ्ठनलाल जांगिड़ ने 26 मई 2014 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 25 मई 2014 की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर प नकदी चोरी कर ली।
यह सामान हुआ चोरी: चोरी हुए सामान में सोने की 3 चेन (करीब 35.15.15 ग्राम), सोने के 2 कड़े (करीब 30 ग्राम), सोने के टॉप्स के 3 जोड़े (करीब 10 ग्राम), सोने की एक अंगूठी (करीब 1 ग्राम), एक मंगलसूत्र (करीब 7 ग्राम), एक कालपा बैग, करीब 3 हजार रुपए नकद व एक सैमसंग गैलेक्सी स्टार मोबाइल शामिल था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी जितेंद्र कंजर पुत्र बन्नाराम कंजर (उम्र 37 साल) निवासी कंजर बस्ती, राजमहल, पुलिस थाना दूनी, जिला टोंक के संभावित स्थानों पर दबिश दी।
पूछताछ में जुटी पुलिस: आखिर में पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी और जिले के टॉप-10 आरोपी जितेंद्र कंजर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जितेन्द्र से अन्य वारदातों और चोरी हुए माल-मशरका के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में गठित विशेष पुलिस टीम ने की। जिसमे शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल कालूराम, हैड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश व कालूराम शामिल है।