Site icon Aditya News Network – Kekri News

गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता, अवैध बंदूक के साथ शिकारी गिरफ्तार

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार रखने का आरोपी।

केकड़ी, 29 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि एएसआई शंकरलाल खींची को गश्त के दौरान मुखबिर के  जरिए सूचना मिली कि लसाड़िया के जंगल में बालाजी मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध टोपीदार बंदूक लेकर घूम रहा है।

घेराबंदी कर पकड़ा सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति टोपीदार बंदूक के साथ शिकार करने की फिराक में घूमते हुए नजर आया। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति गड्ढों की आड़ में छिपने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कालू मोग्या (50) पुत्र सुलतान निवासी छाबड़िया बताया। जब पुलिस ने बंदूक का लाइसेंस मांगा, तो वह पेश नहीं कर सका और उसने शिकार करने के इरादे से जंगल में आना स्वीकार किया।

पूछताछ में नहीं किया सहयोग बिना लाइसेंस हथियार रखना गैरकानूनी होने के कारण पुलिस ने कालू मोग्या को हिरासत में ले लिया और उसकी टोपीदार बंदूक जब्त कर ली। पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने उसे आयुध अधिनियम 1959 की धारा 3/25 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई शंकरलाल खींची, कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश, दिनेश व दीनदयाल शामिल थे।

Exit mobile version