केकड़ी, 3 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 5 साल पुराने प्रकरण में हिस्ट्रशीटर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 05 दिसंबर 2020 को तत्कालीन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली कि गुलगांव में एक लावारिस इनोवा कार खड़ी है, जिसमें अवैध डोडा पोस्त हो सकता है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इनोवा कार की तलाशी ली। कार के अंदर 13 बोरों में कुल 220 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया।
एक आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार: इस संबंध में थाना केकड़ी शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में लिप्त ओमप्रकाश टांडी पुत्र हिम्मताराम, निवासी खडकाली जिला नागौर को गत 24 जून को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि चुंटीसरा पुलिस थाना सदर जिला नागौर निवासी पप्पूराम जाट पुत्र भगवानाराम की भी प्रकरण में संलिप्तता है तथा पप्पूराम हिस्ट्रीशीटर है एवं उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अपहरण, मारपीट व धोखाधड़ी जैसे कई मामले दर्ज है।
शातिर प्रवृत्ति का है आरोपी: पुलिस के अनुसार पप्पूराम एक शातिर प्रवृत्ति का तस्कर है, जो लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था। मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े इस गंभीर मामले में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस टीम ने मेहनत से काम करते हुए 5 साल से फरार चल रहे पप्पूराम को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र, तेजमल, नीरज सिंह, संजीव, कन्हैयालाल व नेमीचन्द शामिल है।