Site icon Aditya News Network – Kekri News

एक्शन में पुलिस: चौबीस घंटे में दबोचे गए फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 4 बदमाश, तीन स्थानों पर की थी गोलीबारी

केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग के आरोपी।

केकड़ी, 08 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने संगठित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भिनाय थाना क्षेत्र के एकलसिंहा, विश्रामबाडी व देवलिया कलां गांवों में लगातार फायरिंग कर आमजन में दहशत फैलाने वाले चारों आरोपियों को घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि परिवादी हनुमान उर्फ भावेश (एकलसिंहा), रामलाल मेघवंशी (विश्रामबाडी) व आशीष शर्मा (देवलिया कलां) ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 06 दिसंबर 2025 की शाम को पवन भाम्बी, अंकित तेली, तरूण सैन व इमरान निवासी देवलिया कलां ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने इस संबंध में पृथक-पृथक तीन मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की।

विवाह समारोह में हुआ विवाद: आरोपियों ने यह कृत्य एक विवाह में हुए विवाद के चलते किया था। पुलिस के अनुसार शाम 07:00 बजे एकलसिंहा में हनुमान उर्फ भावेश के मकान के बाहर उत्पात मचाते हुए हवाई फायरिंग की। आधे घंटे बाद वे विश्रामबाडी पड़ांगा चौराहे पर रामलाल मेघवंशी के मकान पर गए व वहां भी फायरिंग की। अगले दिन 7 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे इन चारों ने देवलिया कलां कस्बे में आमजन के साथ मारपीट कर फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। ये सभी आरोपी पूर्व में भी गंभीर प्रकृति के अपराधों एवं आर्म्स एक्ट के मुकदमों में लिप्त रहे हैं। लगातार दूसरे दिन हुई फायरिंग से क्षेत्र में भय व रोष व्याप्त था।

पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई: घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित व सघन कार्यवाही करते हुए इंद्रा कॉलोनी देवलियाकलां निवासी अंकित कुमार तेली (23) पुत्र कैलाश चंद तेली, चमारों का मोहल्ला देवलियाकलां निवासी पवन मेघवंशी (26) पुत्र जसराज मेघवंशी, बाड़ी मोहल्ला देवलियाकलां निवासी तरूण सैन (24) पुत्र अनिल कुमार सैन एवं इंद्रा कॉलोनी ​देवलियाकलां निवासी इमरान पिनारा (21) पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ ताजुदीन मंसूरी को मात्र 24 घंटे के भीतर डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, एएसआई गिरधारी सिह, एएसआई रामकिशन, हैड कांस्टेबल बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल भागचंद (सराहनीय भूमिका), मनमोहन, ओमसिंह (सराहनीय भूमिका), महेश कुमार, सुरेश कुमार (सराहनीय भूमिका), सुनील, सुरेंद्र खोजा, नवल सिंह, मंजीत सिंह व मुकेश कुमार, केकड़ी सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार एवं सराना थाना पुलिस के कांस्टेबल सरदार टांक ने अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version