Site icon Aditya News Network – Kekri News

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस, 17 अप्रैल से है गायब

गुमशुदा शिवराज जाट (फाइल फोटो)

केकड़ी, 21 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थानान्तर्गत ग्राम सूरजपुरा में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सूरजपुरा निवासी 40 वर्षीय शिवराज जाट गत 17 अप्रैल, 2025 को सुबह करीब 10 बजे बिना किसी को कुछ बताए अपने घर से निकल गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिवारजन ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश के बाद भी शिवराज का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने टीमें गठित कर गुमशुदा शिवराज की तलाश शुरु की है। वहीं आसपास के थानों में भी सूचना प्रेषित की गई है।

गुमशुदा का हुलिया पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार, शिवराज का रंग गेहूंआ है, वह दुबले-पतले शरीर का है और लापता होते समय उसने सफेद धोती और कमीज पहनी हुई थी। उसके सिर पर सफेद रंग की साफी बंधी है और वह कानों में सोने की मुर्किया तथा गले में मांदलिया पहने हुए है। वह हिंदी और राजस्थानी भाषा बोलता है तथा उसकी अनुमानित लंबाई करीब 5 फीट है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को भी शिवराज के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तत्काल सराना पुलिस थाने में सूचित करें।

Exit mobile version