केकड़ी, 24 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 191.900 किलोग्राम अवैध डोडापोस्त के साथ एक कार, एक लोडेड पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस जब्त किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई छोटू सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम को जयपुर-अजमेर बाईपास पर एक सफेद क्रेटा कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। कार के पास दो युवक खड़े थे जो पुलिस जीप को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

12 कट्टों में भरा था डोडा पोस्त: संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच की तो कार के अंदर अवैध डोडा पोस्त से भरे 12 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनका वजन 191.900 किलो पाया गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमे एक अवैध लोडेड पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस एवं अलग-अलग गाड़ियों की 13 नंबर प्लेट मिली। पुलिस ने कार, लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, डोडा पोस्त व नम्बर प्लेट आदि जब्त कर ली तथा अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर डोडा पोस्त तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

जांच सदर थानाधिकारी के जिम्मे: उक्त प्रकरण की जांच केकड़ी सदर थानाधिकारी के जिम्मे की गई है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, एएसआई छोटूसिंह (विशेष योगदान), एएसआई कप्तान सिंह, कांस्टेबल राकेश, तेजमल, परमवीर (विशेष योगदान), श्रवण, नीरज, दिनेश व चालक मानसिंह (विशेष योगदान) ने अहम भूमिका निभाई है।