केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 96 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला श्मशान घाट रोड पर शराब बेचने के लिए खड़ी है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे पुलिस जाप्ते को सांसी बस्ती से श्मशान रोड की तरफ खड़ी संदिग्ध महिला नजर आई।
पुलिस जाब्ते ने रोका: पुलिस को देखकर महिला भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस जाप्ते की मदद से उसे रोक लिया गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम गीता देवी (40) पत्नी रूपचंद निवासी सांसी बस्ती केकड़ी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक कट्टे में रखे 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए। पुलिस ने गीता देवी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस पुलिस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश, कालूराम व महिला कांस्टेबल पिंकी ने सराहनीय भूमिका निभाई है।