Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस जवानों ने लगाए चौके—छक्के, रोमांचक मुकाबले में टाइगर इलेवन ने पीटर इलेवन को एक विकेट से हराया

केकड़ी: पुलिस दिवस पर आयोजित क्रिकेट मैच में बैटिंग करते पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल।

केकड़ी, 12 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को तीसरे दिन अजमेर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। टाइगर इलेवन एवं पीटर इलेवन के मध्य खेले गए मुकाबले का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने किया। टाइगर इलेवन की कप्तानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह ने तथा पीटर इलेवन की कप्तानी पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने की। पीटर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में दस विकेट खोकर 63 रन बनाए।

केकड़ी: क्रिकेट मुकाबले के बाद ट्रॉफी के साथ विजेता—उपविजेता टीम के सदस्य।

खेमराज बने मैन ऑफ द मैच लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित 64 रन बनाकर जीत हासिल की। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टाइगर इलेवन के खेमराज मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया तथा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए व बल्लेबाजी करते हुए 12 रन बनाए। विजेता—उपविजेता टीम को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक कुसुमलता, सिटी थानाधिकारी धोलाराम समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Exit mobile version