केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): करीब सवा साल पहले युवक के साथ की गई ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस की मेहनत रंग लाई है। पुलिस ने साइबर ठगों से राशि रिकवर कर पीड़ित के खाते में डिपोजिट करवा दी है। राशि वापस डिपोजिट होने पर पीड़ित ने खुशी का इजहार किया है। प्रकरण के अनुसार गत 10 अप्रैल 2024 को अज्ञात ठग ने साइबर फ्रॉड के जरिए बघेरा निवासी सीताराम माली पुत्र देवीलाल माली के खाते से 50 हजार 136 रुपए पार कर लिए।

टोल फ्री नम्बर पर प्राप्त हुई शिकायत: टोल फ्री नम्बर 1930 पर शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस की साइबर सैल ने फ्रॉड के खाते को डेबिट फ्रीज करवाया। लगातार सवा साल तक प्रयास करने के बाद राशि वापस रिकवर हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल लाल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में राशि रिकवर करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा व कांस्टेबल नीरज सिंह शामिल है।

एक्सपर्ट व्यू: ऑनलाइन पेमेंट के लिए डिजिटल गेटवे का इस्तेमाल बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए। यूजर की थोड़ी सी चूक भारी पड़ सकती है। अनजान लोगों से बातचीत करते समय यूपीआई पिन, एटीएम पिन, पासवर्ड, ओटीपी इत्यादि बनाने से बचना चाहिए। चूक होने पर रुपए मिलने के बजाय खाते से रुपए गायब हो जाते हैं। ऑनलाइन ठगी होने पर साइबर शिकायत पोर्टल एनसीआरपी के टोल फ्री नम्बर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।
