Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 19 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बाइक चोरी का आरोपी परिवादी के रिश्ते में काका लगता है। थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि राजपुरा रोड निवासी मनोज कुमार चौधरी पुत्र रामलाल चौधरी ने गत 4 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत से आकर उसने बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी व अंदर चला गया। कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर बाइक की तलाश की। लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पड़ौस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक ले जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोरी का आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज की गहनता से पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि पीड़ित के निकट रिश्ते में काका लगने वाले प्रधान जाट पुत्र कानाराम ने ही बाइक चोरी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी अयूब खान, एएसआई रामसिंह मीणा, कांस्टेबल छोटूराम, दीनदयाल, पंकज व दिनेश शामिल है।

Exit mobile version