Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कार्यालय सरवाड़ थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं पुराने मामलों का खुलासा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह ने बताया कि बलराम पुत्र जगदीश जाट निवासी भगवानपुरा ने 30 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 29 मई को उसकी बाइक चोरी हो गई।

केकड़ी: सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोरी का आरोपी।

आसूचना के आधार पर दबोचा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। पुलिस ने आसूचना के आधार पर रेगरान मोहल्ला सरवाड़ निवासी शैतान रेगर पुत्र भैरूलाल को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने वारदात की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक जब्त कर ली तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी सत्यवान सिंह, हैड कांस्टेबल कजोड़, कांस्टेबल दातार सिंह, हरिराम व गोकुल शामिल है। प्रकरण में अग्रिम अनुंसधान जारी है।

Exit mobile version