Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपियों को...

पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद की 10 मोटरसाइकिल

केकड़ी, 29 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल 10 बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि गत 10 जनवरी 24 को भिनाय हाल राजपुरा रोड केकड़ी निवासी प्रदीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी बाइक तहसील परिसर में खड़ी कर ड्यूटी पर शाहपुरा चला गया। वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। आसपास समेत हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला।
केकड़ी: चोरों की निशानदेही पर बरामद बाइक।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने कालूराम खारोल उर्फ सुनील पुत्र कैलाश चंद्र निवासी बच्छखेड़ा थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा एवं कमलेश रेगर पुत्र बाबूलाल निवासी बच्छखेड़ा थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा को पकड़कर पूछताछ की।

दस बाइक हुई बरामद पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त घटना सहित अन्य स्थानों पर भी बाइक चोरी की अन्य घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 10 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीम में शहर थानाधिकारी अयूब खान, एएसआई राकेश कुमार, कांस्टेबल राकेश, शुभकरण, छोटू राम, दिनेश, लक्ष्मण व सांवरलाल शामिल है।

RELATED ARTICLES