Friday, May 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने सूने मकान व दुकान में चोरी की वारदात का किया...

पुलिस ने सूने मकान व दुकान में चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने सूने मकान व दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि गत 17 मई को कालेड़ा कंवरजी निवासी सुगनचन्द जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16 मई को वह अपने मकान व दुकान पर ताला लगाकर परिवार सहित सावर में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने गया हुआ था। रात को जब वह वापस लौटा तो मकान व दुकान का सामान बिखरा मिला तथा दुकान के पीछे की खिड़की टूटी हुई मिली।

तकनीकी सहायता से मिली सफलता प्रार्थी के अनुसार मकान का गेट उखड़ा हुआ था तथा बेडरूम का कुंदा टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने यहां से कुल 2.16 लाख रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया तथा अनुसंधान शुरू किया। टीम द्वारा संकलित किए गए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कालेड़ा कंवरजी निवासी लेखराज लोधा पुत्र जगदीश लोधा एवं हरिसिंह मीणा पुत्र भवानीराम मीणा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की।

आरोपियों से पूछताछ जारी पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा, एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप कुमार, रामेश्वर गिरी व विजय शामिल है।

RELATED ARTICLES