Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने तीन माह पहले हुई नथ लूट का किया खुलासा, विधि से संघर्षरत दो बालक को किया निरूद्ध

केकड़ी सदर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने तीन माह पहले यहां महिला के साथ हुई नथ लूट का खुलासा करते हुए​ विधि से संघर्षरत दो बालक को निरूद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस ने इन दिनों वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है।

क्या है मामला सदर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि गत 16 जनवरी 2024 को बड़ला निवासी नोरती पत्नी गोपाल जाट अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर केकड़ी आ रही थी। इसी दौरान मोलकिया चौराहे से पहले पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के नाक में पहनी सोने की नथ छीन ली व मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश केकड़ी की और भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

स्पेशल टीम व साइबर सैल की भूमिका अहम पुलिस ने पीड़ित महिला से अज्ञात बदमाशों के हूलिए की जानकारी ली। विस्तृत अनुसंधान के बाद सदर थाना पुलिस व​ जिला स्पेशल टीम ने विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरूद्ध कर नथ बरामद करने में सफलता हासिल की है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी भंवरलाल, एएसआई प्रभुलाल व कांस्टेबल हितेश, जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल रामराज, केदार सिंह, राजकिरण, सागर, महेन्द्र व नवल एवं साइबर सेल के गजराज व शिवजी शामिल है।

संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बेखौफ लूटेरों का आतंक, महिला की नाक पर झपट्टा मारकर सोने की नथ लूटी

https://adityanewsnetwork.com/बेखौफ-लूटेरों-का-आतंक-महि/

Exit mobile version