Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात का किया खुलासा,...

पुलिस ने ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात का किया खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार, चांदी की पायजेबें बरामद

केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने बान्दनवाड़ा स्थित ज्वैलरी की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चुराई गई 597 ग्राम चांदी की 8 पायजेब भी बरामद की है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बान्दनवाड़ा निवासी भवानी शंकर सोनी ने गत 28 जुलाई 2025 को भिनाय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर करीब 1:40 बजे जब वह खाना खाने के लिए घर गए थे, तो दो लोगों ने उनकी दुकान चारभुजा ज्वैलर्स से लगभग 597 ग्राम चांदी की 8 पायजेब चुरा ली।

जयपुर के है आरोपी: इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा गुप्त सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आजाद नगर हाल खोह नागोरियान जिला जयपुर निवासी जमील कुरैशी उर्फ बेवडा (70) व उसके बेटे नासीर उर्फ नसू (32) को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी की गई चांदी की 8 पायजेबें भी बरामद कर ली है। 

पूछताछ जारी: पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। इसी के साथ आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश के अलावा एएसआई गिरधारी सिंह, कांस्टेबल महेश, नवल सिंह व शंकर लाल की भूमिका सराहनीय रही।

RELATED ARTICLES