Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करने में दिखाई तत्परता, सात घण्टे में बरामद किया डीजे वाहन, आरोपियों की तलाश जारी

केकड़ी: सदर थाना पुलिस द्वारा बरामद किया गया डीजे वाहन।

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने चोरी गए डीजे वाहन को 7 घण्टे में बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अलाम्बु निवासी टीकम गुर्जर पुत्र रामकरण गुर्जर ने सदर थाना पुलिस में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह गुरुवार शाम को अपनी डीजे गाड़ी लेकर कादेड़ा गया था। रात को लगभग 11.20 बजे अज्ञात चोरों ने डीजे वाहन को चोरी कर लिया। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर डीजे वाहन की तलाश की। लेकिन डीजे वाहन का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

विशेष टीम को मिली सफलता प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपर विजन में अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा लगभग 100 सीसीटीवी के फुटेज संकलित किए। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए डीजे वाहन को डोराई से सापण्दा जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे से सुनसान जगह से बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार मुल्जिमों की तलाश जारी है। डीजे वाहन को बरामद करने वाली टीम में थानाधिकारी भंवरललाल, एएसआई प्रभुलाल, हैड कांस्टेबल लादूलाल, कांस्टेबल जीतराम, रामजीलाल, सुरेन्द्र व पदम शामिल है।

Exit mobile version