केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने आलोली के चरागाह से दिनदहाड़े भैंसें चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त किया है। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि एक नवम्बर को आलोली निवासी संतरा देवी मीणा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिन के समय चरागाह से उनकी चार भैंसें चोरी हो गई है। शिकायत में बिना नम्बरी पिकअप चालक शंकर पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी आमली बारेठ थाना फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा पर चोरी का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में थाना सावर में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की तथा आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने नामजद पिकअप चालक को डिटेन कर पूछताछ शुरू की।
मुल्जिम ने कबूला जुर्म: कड़ाई से पूछताछ करने पर मुल्जिम शंकर ने भैंस चोरी करना कबूल कर लिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किया गया बिना नम्बरी पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, छोटूराम, रमेश चन्द्र व शिवदयाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

