Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने 12 घंटे में किया डंपर चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 12 घंटे में किया डंपर चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 25 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर एक चोरी हुए डंपर को बरामद करने एवं मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि केकड़ी निवासी विष्णु जेतवाल ने 25 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका टाटा सिग्मा कंपनी का 10 पहियों वाला नीला डंपर जो अजमेर रोड पर कटारिया ग्रीन के पास खड़ा था चोरी हो गया है।

तकनीक का लिया सहारा: शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले व तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी असलम (38) पुत्र इस्लाम निवासी रायपुर ग्राम पंचायत माहिर झट तहसील तिजारा पुलिस थाना झेरोली जिला खैरथल-तिजारा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया डंपर बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ जारी: आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल (विशेष योगदान), हैड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल राकेश (विशेष योगदान), धनराज व फूलचन्द ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES