Friday, January 23, 2026
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने अपहरण की वारदात का किया खुलासा; नाबालिग दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अपहरण की वारदात का किया खुलासा; नाबालिग दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में सरवाड़ थाना पुलिस ने अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब करने के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कर लिया है। थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि गत 16 जनवरी 2026 को प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को राहुल बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की सहायता से आरोपी की तलाश शुरू की।

आरोपी को दबोचा: पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी पीताम्बर नगर थाना करणी विहार जयपुर निवासी राहुल (19) पुत्र इरशाद अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को भी सफलतापूर्वक दस्तयाब कर लिया है। एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामपाल शर्मा, कांस्टेबल शुभकरण, ओमसिंह, कमलेश एवं महिला कांस्टेबल चिंता व प्रियंका की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही पूरी कर रही है।

RELATED ARTICLES