Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने सुलझाई केबल चोरी की गुत्थी, सीसीटीवी व मुखबिर की मदद से दो आरोपी गिरफ्तार, कचरा-कबाड़ बीनने के बहाने करते थे रैकी

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में केबल चोरी के आरोपी।

केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली की छुट्टियों के दौरान ग्रेनाइट माइंस में हुई केबिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए केकड़ी शहर थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई 157 मीटर केबिल तथा वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबरी मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि महेन्द्र पुत्र जस्साराम जाट निवासी गांव भादवा थाना परबतसर हाल मुनीम श्री राणा माइंस कुमावतों का नयागांव बघेरा थाना केकडी शहर जिला अजमेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दीपावली की छुट्टियों के दौरान माइंस पर काम करने वाले सभी कर्मचारी अपने अपने गांव गए हुए थे तथा माइंस की रखवाली के लिए गार्ड लगे हुए थे। गत 22 अक्टूबर को गार्ड अम्बालाल ने फोन पर बताया कि अज्ञात चोर माइंस पर रखी 50 मीटर केबिल चोरी कर ले गए है। माइंस पर आकर देखा तो 200 मीटर लम्बी 4 केबल गायब है।

मुखबिर की ली मदद: पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तथा तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने कृष्णानगर अजमेर रोड केकड़ी हाल झालमुरा चौराहा जहाजपुर भीलवाड़ा निवासी मुकेश नाथ (20) पुत्र फूलचन्द जाति कालबेलिया एवं कमलेश नाथ (19) पुत्र कालूनाथ जाति कालबेलिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कबाड़-कचरा बीनने के बहाने सुनसान जगहों की रैकी करते है तथा फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते है।

गहन अनुसंधान जारी: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल के 4 बण्डल (कुल 157 मीटर) एवं चोरी में प्रयुक्त बिना नंबरी मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल पंकज, रूपनारायण, नीरज व भागचन्द ने अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version