केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अपने निवास से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र का पर्व मनाने का अवसर प्रदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र से मतदान की व्यस्था की है। बुधवार को केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने उपखण्ड कार्यालय में बनाए गए सुविधा केंद्र पर डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। गौरतलब है कि बंसल का नाम जयपुर जिले के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है।
