केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक महिला स्मैक तस्कर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए टोंक जिला कारागार से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि गत 29 अगस्त को केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवगांव गेट के बाहर श्मशान के पास एक व्यक्ति स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी रूपचंद उर्फ रूपा (48) निवासी केकड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.04 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सावर थानाधिकारी के जिम्मे की।

पूछताछ में हुआ अहम खुलासा: पुलिस ने आरोपी रूपचंद से गहनता से पूछताछ की और मामले की तह तक जाने के लिए तकनीकी सहायता ली। जांच में सामने आया कि रूपचंद ने यह अवैध मादक पदार्थ माधुरी उर्फ मधु (23) निवासी नासिरदा जिला टोंक से खरीदी थी। पुलिस ने तत्काल नासिरदा में कार्रवाई करते हुए माधुरी को धर दबोचा तथा 6 ग्राम अतिरिक्त स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की थी। उक्त बरामदगी पर नासिरदा थाना पुलिस ने अलग से प्रकरण दर्ज कर माधुरी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में न्यायिक अभिरक्षा में टोंक जेल भेज दिया गया।

न्यायालय ने भेजा जेल: सावर पुलिस ने केकड़ी शहर थाने में दर्ज मामले में जांच करते हुए माधुरी को प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से टोंक जिला कारागार से गिरफ्तार कर लिया तथा आवश्यक पूछताछ व कार्रवाई के बाद केकड़ी स्थित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा, कांस्टेबल शिव प्रकाश एवं महिला कांस्टेबल राजकुमारी व नाजमीन बानो ने प्रभावी भूमिका निभाई है।
संबंधित समाचार पढ़िए…