केकड़ी, 27 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशानुसार चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत केकड़ी वृत क्षेत्र में कार्यवाई करते हुए पुलिस ने कुल 113 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में यह अभियान संगठित अपराधियों, भगोड़ों, उद्घोषित अपराधियों, मफरूरों, इनामी अपराधियों, स्थायी वारंटियों, आदतन अपराधियों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया था।

बीस टीमों ने की कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत छहों थाना क्षेत्र में 20 विशेष टीमों का गठन कर आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की तथा संदिग्धों से पूछताछ कर उनकी वर्तमान पृष्ठभूमि व गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई। पर्याप्त सबूत और कानूनी आधार पाए जाने पर कुल 113 व्यक्तियों को अलग-अलग आपराधिक प्रकरणों में धारा 170 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।

लगातार जारी रहेगा अभियान पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने जोर देकर कहा कि यह अभियान केवल एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र में कानून व्यवस्था को स्थायी रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि केकड़ी वृत क्षेत्र में अपराध की जड़ों को कमजोर किया जा सके तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बल मिले।
