केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे एक ट्रेलर एवं बिना नंबर की एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि पुलिस टीम देवली तिराहे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक टीप ट्रेलर अवैध बजरी भरकर परिवहन करते हुए दिखाई दिया। जिसे जब्त कर लिया गया।

जेसीबी चालक फरार: इसके बाद ग्राम आलोली से गोठड़ा के रास्ते पर पुलिस टीम को अवैध बजरी का स्टॉक करते हुए पीले रंग की एक बिना नंबर की जेसीबी मशीन नजर आई। पुलिस टीम को देखकर जेसीबी का चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास पूछताछ करने पर भी चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने जब्त किए गए ट्रेलर व जेसीबी मशीन को सुरक्षित रूप से थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। इस संबंध में सावर के सहायक खनिज अभियंता को सूचित किया गया।

केस दर्ज, जांच शुरू: सहायक खनिज अभियंता द्वारा प्रस्तुत मौका रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन एवं सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सरदार सिंह, हैड कांस्टेबल भंवर लाल, कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप रमेश चंद्र व राकेश पाल शामिल है।
