केकड़ी, 31 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर से चना व गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गणपति नगर, सावर रोड निवासी राजेन्द्र जाट पुत्र रामलाल ने 28 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके घर से 3 लाख रुपए नकद, चने व गेहूं के भरे हुए कट्टे चोरी हो गए है। इसी के साथ ब्यावर रोड स्थित गोदाम से हस्ती पाइप, चारपाई और लोहे का सामान भी चोरी होने की आशंका है।

शुरू की संदिग्धों की तलाश: रिपोर्ट में अनुसार यह चोरियां 20 से 28 जुलाई 2025 के बीच होने का अंदेशा है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई। अनुसंधान के दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू की।

मुखबिर से मिली सूचना: तलाशी के दौरान पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवक राजू खिलजी (25) पुत्र दिलावर मोहम्मद निवासी भैरुगेट चुंगी नाका केकड़ी एवं जयसिंह (22) पुत्र भागचंद निवासी कादेड़ा रोड चुंगी नाका केकड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वारदात में संलिप्तता प्रमाणित होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए चने व गेहूं के कट्टे एवं चोरी का माल परिवहन करने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
