Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने किया नशे पर कड़ा प्रहार, अवैध मादक पदार्थ सहित महिला...

पुलिस ने किया नशे पर कड़ा प्रहार, अवैध मादक पदार्थ सहित महिला गिरफ्तार

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के कब्जे से 3.44 ग्राम स्मैक जब्त की है। इन दिनों पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी थी महिला सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि अभियान के तहत सिटी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवगांव गेट के बाहर श्मशान के पास एक महिला स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी है। सूचना पर सिटी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर की इत्तला के अनुसार पुलिस टीम को एक महिला वहां खडी नजर आई।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में नशे की सौदागर महिला।

भागने का किया प्रयास पुलिस जाप्ते को देखकर महिला ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने महिला को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला। जिसका वजन जिपर थैली सहित 3.44 ग्राम पाया गया। पुलिस ने महिला का नाम पूछा तो उसने अपना नाम तारा देवी उर्फ दुर्गा पत्नी भगवान शंकर उम्र 50 साल निवासी सांसी बस्ती, श्मशान के पास, केकड़ी बताया।

जांच सदर थानाधिकारी के जिम्मे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के विधिक प्रावधानों के अनुसार महिला को गिरफ्तार कर 3.44 ग्राम स्मैक बरामद कर ली तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनुसंधान सदर थानाधिकारी केकड़ी के जिम्मे की गई है। कार्यवाही करने वाली टीम में सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल राकेश, रामराज, नीरज सिंह, दीनदयाल व तेजमल एवं महिला कांस्टेबल कर्मावती, संतोष व विश्राम शामिल है।

RELATED ARTICLES