Monday, December 22, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने जुआ-सट्टे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, खाईवाल गिरफ्तार, दस हजार...

पुलिस ने जुआ-सट्टे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, खाईवाल गिरफ्तार, दस हजार रुपए जब्त

केकड़ी, 02 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध जुआ-सट्टा की गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी सदर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जुआ-सट्टे की बड़ी रकम जब्त की है। सदर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोहड़ा स्थित सांवरिया होटल के बाहर एक व्यक्ति सट्टा पर्ची से खाईवाली कर रहा है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की तथा आरोपी चन्द्रप्रकाश रेगर (33) पुत्र रामदेव रेगर निवासी कोहड़ा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

केस दर्ज, अनुसंधान शुरू: तलाशी लेने पर आरोपी के पास सट्टे के हिसाब की डायरी, पैन व सट्टे की रकम 10 हजार 300 रुपए मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चन्द्रप्रकाश के खिलाफ आर.पी.जी.ओ. एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई सफल कार्रवाई में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, हैड कांस्टेबल राजेश (विशेष योगदान), कांस्टेबल रामराज सामरिया (विशेष योगदान), जीतराम व रामजीलाल ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES