Thursday, April 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजबजरी के अवैध परिवहन पर पुलिस ने बरती सख्ती, ट्रक जब्त, चालक...

बजरी के अवैध परिवहन पर पुलिस ने बरती सख्ती, ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने बजरी का अवैध परिवहन करने के मामले में एक ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि बजरी के अवैध खनन व परिवहन को लेकर पुलिस द्वारा इन दिनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि ​बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध बजरी भरकर ले जाई जा रही है।

केकड़ी: सावर थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध बजरी परिवहन का आरोपी।

नहीं मिले आवश्यक दस्तावेज बजरी से भरा उक्त ट्रक कोटा से केकड़ी की तरफ जा रहा है। उक्त इत्तला पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए ट्रक को रूकवाया तथा तिरपाल हटाकर देखा तो उसमे बजरी भरी हुई मिली। पुलिस ने ट्रक चालक सद्दाम खान पुत्र इमामुद्दीन जाति पिनारा मुसलमान निवासी सोहेला थाना बरूनी जिला टोंक से लाइसेंस, रवन्ना, बिल्दी आदि दस्तावेजों के बारे में पूछा, तो ट्रक चालक ने अनभिज्ञता जताई।

केकड़ी: सावर पुलिस द्वारा जब्त किया गया अवैध बजरी से भरा ट्रक।

पुलिस ने दर्ज किया केस पुलिस ने बजरी से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 379 एवं एमएमआरडी एक्ट की धारा 4/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कार्रवाई करने वाले दल में थानाप्रभारी सुमन चौधरी, एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल छोटूराम, धनराज, चेतन व हरिकेश शामिल है। पुलिस के अनुसार अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के मामले में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES