Sunday, September 7, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस का अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान पकड़ रहा रफ्तार, नशे की...

पुलिस का अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान पकड़ रहा रफ्तार, नशे की बड़ी खेप के साथ कार जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान सोमलपुर पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर निवासी शमशुदीन (19) पुत्र शोकीन एवं लतीफ (32) पुत्र कमरुदीन को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से 3.925 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। साथ ही मादक पदार्थ के परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई: थानाधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है तथा अवैध मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल शुभकरण, कमलेश, हरिराम, दातार सिंह, संदीप सिंह व सत्यवीर ने प्रभावी भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES