केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध स्मैक बेचने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि अवैध स्मैक बेचने के मामले में सावर थाना पुलिस ने गत 3 अगस्त 2025 को प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी को अवैध स्मैक सांसी बस्ती सावर निवासी बाबूलाल सांसी (38) पुत्र जतनलाल सांसी ने उपलब्ध करवाई है।

कई स्थानों पर दी दबिश: पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी तथा तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर से मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल, धनराज व चालक मानसिंह शामिल है।