Site icon Aditya News Network – Kekri News

मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस का दोहरा प्रहार, स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुए अहम खुलासे, अन्य जिले के सप्लायर से भी बरामद किया नशे का सामान

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त स्मैक तस्कर।

केकड़ी, 30 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.04 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर देवगांव गेट बाहर स्थित श्मशान स्थल के पास रूपचंद उर्फ रूपा सांसी (48) पुत्र ताराचन्द को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 5.04 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। स्मैक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सप्लायर के खिलाफ नासिरदा में दर्ज हुआ प्रकरण: इस संबंध में आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा के जिम्मे की गई। पूछताछ में आरोपी रूपचंद ने बताया कि वह स्मैक नासिरदा से लाया है तथा सप्लायर के पास भारी मात्रा में स्मैक मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस ने नासिरदा जिला ​टोंक में कार्रवाई करते हुए 6.06 ग्राम स्मैक बरामद की है। नासिरदा थाना पुलिस ने इस संबंध में अलग से प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में स्मैक सप्लायर व खरीदार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

इनकी रही प्रभावी भूमिका: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में कांस्टेबल राकेश कुमार व पंकज कुमार ने विशेष योगदान दिया है। इसी के साथ कार्रवाई में केकड़ी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा, शहर थाना पुलिस के कांस्टेबल रामराज, तेजमल, नीरज सिंह व शिवजीराम एवं सावर थाना पुलिस के कांस्टेबल सांवर लाल व शिव प्रकाश ने प्रभावी भूमिका निभाई है।

Exit mobile version