केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेवदाखुर्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को डाक विभाग ने जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया। कैंप की अध्यक्षता सरसड़ी सरपंच सोनू देवी लोढ़ा ने की। अधीक्षक डाकघर ब्यावर कमलेश प्रजापत के निर्देशन एवं शाखा डाकपाल राजेंद्र शर्मा व मेल ओवरसियर अमर सिंह राठौड़ के सहयोग से आयोजित इस कैंप में आधार ऑपरेटर रवि कुमार टेलर ने 40 ग्रामीणों के नए आधार कार्ड बनाए तथा पुराने आधार कार्ड अपडेट किए। इसी के साथ भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 21 नए खाते भी खोले गए।
