Site icon Aditya News Network – Kekri News

सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन, परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे 101 जोड़े

केकड़ी: पोस्टर विमोचन करते माली समाज के लोग।

केकड़ी, 21 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): औद्योगिक और व्यापारिक नगरी केकड़ी में श्री क्षत्रिय फूल मालियान पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 30 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन के लिए शुक्रवार को समस्त कार्यकारिणी और पंचगणों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया, जिसके साथ ही सम्मेलन के प्रचार-प्रसार की शुरुआत हो गई है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 101 जोड़ों का विवाह संपन्न कराना तथा समाज को फिजूलखर्ची से बचाना है।

समाज के लिए महत्वपूर्ण अवसर विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष गणेश कच्छावा ने बताया कि यह सम्मेलन समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इससे समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि वे इस सम्मेलन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।

ये रहे मौजूद इस मौके पर रामचंद्र आरेडिया, बद्रीलाल बाथरा, पप्पू लाल अजमेरा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा, रामधन करोड़ीवाल, रामेश्वर करोड़ीवाल, धनराज कच्छावा, बद्रीलाल कच्छावा, बंटी बागवाल, रतन आरेडिया, धर्मीचंद सुईवाल, बजरंग सांखला, राजेश मुमनिया, नंदकिशोर भभीवाल, गोपाल करोड़ीवाल, रतन करोड़ीवाल, कल्याण बागवाल, लादू राम खारोलिया सहित समाज के कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version