Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजप्रजापति समाज ने धूमधाम से मनाई मां श्रीयादे की जयंती, कलश यात्रा...

प्रजापति समाज ने धूमधाम से मनाई मां श्रीयादे की जयंती, कलश यात्रा में गूंजे मंगल गीत

केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मां श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान द्वारा रविवार को मां श्रीयादे की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर रजनी गौतम मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर व भामाशाह रामदेव प्रजापति सावर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति ने की। अतिथियों ने मां श्री यादे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया।

राजस्थानी परम्परा से किया स्वागत इस मौके पर समाज बंधुओं ने अतिथियों का राजस्थानी परम्परानुसार माल्यार्पण, साफा बंधन एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रजापति समाज माटी से जुड़ा हुआ समाज है। समाज का गौरव बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना होगा। संचालन रामधन प्रजापति कोहड़ा ने किया।
केकड़ी: मां श्रीयादे जयंती पर आयोजित समारोह के दौरान भामाशाह का अभिनन्दन करती रजनी गौतम।

भामाशाहों का किया सम्मान समारोह के दौरान समाज के भामाशाहों एवं बोलीदाताओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। आभार संस्थान संरक्षक रामदेव प्रजापति (बाबूजी) ने जताया। आयोजन में भेरुलाल, लालाराम, छोटूलाल, सूरजकरण, मूलचन्द, शिवप्रकाश, शिवराज, रामनिवास, सत्यनारायण, कैलाश, रायचंद, भंवरलाल, राजेंद्र आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में केकड़ी समेत विभिन्न गांवों से आए समाज बंधु शामिल हुए।

शोभायात्रा में झलकी श्रद्धा मां श्रीयादे जयंती के अवसर पर रविवार को सुबह कादेड़ा रोड पर रिद्धि—सिद्धि नगर स्थित संस्थान परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो कादेड़ा रोड, कोटा रोड, पेट्रोल पंप चौराहा, पुलिस थाना, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, चारभुजा मंदिर, सूरजपोल गेट, कुम्हार मोहल्ला, भैरूंगेट होते हुए वापस कादेड़ा रोड पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। साथ ही आकर्षक झांकियां भी सजाई गई।

RELATED ARTICLES