Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रांजल को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड, पुरस्कार के रूप में मिलेंगे एक लाख रुपए व स्कूटी

प्रांजल मंडावर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में अध्यनरत रही प्रांजल मंडावर पुत्री विजय सिंह मीना का चयन इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए किया गया है। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि प्रांजल ने 2023-24 में 12वीं विज्ञान वर्ग में 90.80 % अंक प्राप्त कर अनुसूचित जनजाति (S.T.) कैटेगरी में इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड की अर्हता हासिल की है।

मिलेंगे एक लाख रुपए व स्कूटी संस्थान निदेशक अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि पुरस्कार के रूप में प्रांजल को एक लाख रुपए नकद एवं स्कूटी प्रदान की जाएगी। इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में कक्षा 10 में अपनी केटेगरी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 75 हजार की राशि एवं कक्षा 12 में अपने-अपने वर्ग में एवं केटेगरी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को एक लाख रुपए व स्कूटी प्रदान की जाती है।

Exit mobile version