Site icon Aditya News Network – Kekri News

सहानुभूति वोटों के सहारे प्रवीण जाट की नहीं पड़ी पार, पिछले चुनाव में हार का स्वाद चख चुके पप्पू गुर्जर हुए जीत के रथ पर सवार

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पिछले चुनाव में हार का स्वाद चख चुके जयसिंह उर्फ पप्पू गुर्जर मोलकिया के नए सरपंच निर्वाचित हुए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंधी प्रवीण जाट को 231 मतों से पराजित कर पिछली हार का बदला चुकता कर दिया है। दिवगंत सरपंच धनराज जाट के निधन से रिक्त हुई सीट के उपचुनाव में उनके पुत्र प्रवीण जाट को मतदाताओं की सहानुभूति का सहारा नहीं मिला और वे चुनाव में परास्त हो गए।

समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर मोलकिया ग्राम पंचायत में उपचुनाव के दौरान कुल 2697 में से 2364 मतदाताओं ने वोटिंग की। शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमे जयसिंह उर्फ पप्पू गुर्जर निर्वाचित घोषित हुए। पप्पू गुर्जर की जीत घोषित होने के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पप्पू गुर्जर को फूल मालाओं से लाद दिया तथा कंधे पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला।

Exit mobile version