केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल हिंदू समाज केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 8 फरवरी 2026 को पटेल मैदान में ऐतिहासिक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। रविवार को सापण्दा रोड स्थित पटेल स्कूल में आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों व सेवा बस्तियों से भव्य कलश यात्राएं निकाली जाएंगी। साथ ही युवाओं द्वारा एक विशाल वाहन रैली भी निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सम्मेलन स्थल पटेल मैदान पहुंचेगी।
संतों का मिलेगा सानिध्य: कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण देश के प्रतिष्ठित संत-महात्मा होंगे। सम्मेलन में संतों द्वारा ओजस्वी आशीर्वचन दिए जाएंगे। जिसके बाद महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा। आयोजन की तैयारियों व जिम्मेदारियों के बंटवारे के लिए अगली बैठक 21 जनवरी 2026 बुधवार को शाम 7 बजे सापण्दा रोड स्थित पटेल विद्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में उपस्थित सकल हिंदू समाज के पदाधिकारियों व प्रबुद्ध नागरिकों ने इस आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है।

