Sunday, July 20, 2025
Homeचिकित्सारक्तदान शिविर की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, पोस्टर विमोचन के साथ जनभागीदारी...

रक्तदान शिविर की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, पोस्टर विमोचन के साथ जनभागीदारी का किया आह्वान

केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर 28 मई 2025 को केकड़ी में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी, भारत विकास परिषद केकड़ी एवं केशव विद्यापीठ कॉलेज केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस पुनीत कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर बहादुर सिंह शक्तावत, हीरालाल सामरिया, कैलाश चंद जैन, रामनिवास जैन, महिला संयोजिका अंजू विजय, रेखा मंत्री, ममता विजय, राधा माहेश्वरी, संगीता विजय, कैलाश सोनी, श्यामा बियानी, मंजू लता न्याति, अरुणा लोढ़ा, सरिता विजय, मोना टेलर, सुमन जैन, सरोज साहू, शांता माहेश्वरी, राधा विजय सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

केकड़ी: रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन करते आयोजक।

तीन टीमें करेगी रक्त संग्रहण भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि रक्तदान शिविर अजमेर रोड स्थित बिजासन माता मंदिर के सामने राजपूत छात्रावास में आयोजित होगा। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलने वाले इस शिविर में 150 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। इस नेक पहल में राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी, जेएनएल हॉस्पिटल अजमेर और जनाना हॉस्पिटल की रक्त संग्रहण इकाइयां अपना सहयोग करेगी। आयोजकों ने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से इस मानव सेवा के कार्य में बढ़कर हिस्सा लेने और रक्तदान करने की अपील की है। साथ ही परिषद परिवार और आमजन से इस शिविर के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का आग्रह किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस महाअभियान से जुड़ सके।

RELATED ARTICLES