Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरु, कलक्टर की अध्यक्षता में...

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरु, कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पटेल मैदान में सुबह 9.05 बजे से किया जाएगा। सामूहिक परेड, बैण्ड एवं शारीरिक व्यायाम के प्रदर्शन का अंतिम पूर्वाभ्यास 23 जनवरी को होगा। इसमें राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, उपखंड अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नगर परिषद आयुक्त, उपखण्ड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था को इसकी अनुशंषा कमेटी के पास भिजवानी होगी। विभागीय कर्मचारियों के अनुशंषा पत्र सीधे स्वीकार करने के बजाए जिला स्तरीय अधिकारी के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बैरिकेडिंग करने, गड्ढ़ों में मिट्टी डालने, लाल मिट्टी बिछवाने, पटेल मैदान की साफ सफाई करवाने, पेयजल, बिजली, जेनरेटर तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था के लिए चिकित्सा अधिकारी केकड़ी को निर्देशित किया गया। कानून व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।
केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा, उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक वेद रतन उपाध्याय, जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक, जिला परिवहन अधिकारी मुकेश रावत व अनिल कायथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी सतीश बैरवा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदाराम, नगर परिषद के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES